दुनिया की पहली DNA आधारित, सुई मुक्त ZyCov-D वैक्सीन को मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बोले- आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण को पूरा करती है ये वैक्सीन
Union Health Minister Mansukh Mandaviya ZyCov-D is the 6th approved COVID19 vaccine in India, and the 2nd indigenously developed one It fulfills the vision of #AatmanirbharBharat & Make in India (Photo Credit, ANI Twitter)

ZyCov-D कोरोना वायरस वैक्सीन को भारत सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ZyCov-D' भारत में 6वीं स्वीकृत COVID19 वैक्सीन है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, 'ZyCov-D' स्वदेशी रूप से विकसित की गई दूसरी वैक्सीन है और ये आत्मनिर्भर भारत और (Aatmanirbhar Bharat) और मेक इन इंडिया (Make in India) के दृष्टिकोण को पूरा करता है.

ZyCoV-D Corona Virus Vaccine को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी, जानिए DNA आधारित ये Covid19 वैक्सीन कैसे काम करती है?

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने दुनिया में पहली डीएनए-आधारित और सुई-मुक्त कोविड19 वैक्सीन (COVID19) को मंजूरी दी है. ZyDus Cadila द्वारा 'ZyCov-D'. मंडाविया ने कहा कि, इस वैक्सीन का उपयोग 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए किया जा सकता है.

12 वर्ष के बच्चों और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी

बता दें कि ZyCoV-D कोरोना वायरस वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए सराकर ने मंजूरी दे दी है. सरकार की इस मंजूरी के बाद ZyCoV-D कोरोना वायरस वैक्सीन 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों और व्यस्कों को दी जा सकेगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने ZyCoV-D जायडस कैडिला वैक्सीन को आपातकाल उपयोग की मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद यह दुनिया की पहली भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन है जो डीएनए पर आधारित है. ZyCoV-D कोरोना वायरस वैक्सीन व्यस्कों के अलावा 12 साल और उससे अधिक के उम्र के बच्चों को दी जा सकेगी.

दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन

बता दें कि ZyCoV-D कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है जो किसी भारतीय कंपनी द्वारा विकसित की गई है. इस तरह से देश में मंजूरी पाने वाली यह छठी वैक्सीन है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस के स्पुतनिक-वी, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्‍सीन के बाद अनुमोदित किया जाएगा.

मंजूरी के लिए 1 जुलाई को किया था आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनेरिक दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने ZyCoV-D के सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. इस मामले में कंपनी ने बीती 1 जुलाई को इसके इमरजेंसी उपयोग के लिए आवेदन किया था.

कैसे करती है काम

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह एक प्‍लाज्‍़मिड डीएनए वैक्‍सीन है जो इंसानों में पाए जाने वाले डीएनए का एक छोटा सर्कुलर हिस्‍सा है. ये वैक्‍सीन इंसानों की बॉडी में सेल्‍स की मदद से कोरोना वायरस का स्‍पाइक प्रोटीन तैयार करने में मदद करेगी. इसकी मदद से शरीर में कोरोना वायरस के अहम हिस्‍से की पहचान कर उसका डिफेंस तैयार करने में मदद मिलेगी.

कुल तीन डोज लगाने होंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वैक्‍सीन इंसानों की स्किन में दी जाएगी. आम वैक्सीन की तरह इसे लगवाते समय चुभन महसूस हो सकती है. वहीं इसे लगाने के लिए स्प्रिंग की मदद से तैयार की गई एक खास तरह की डिवाइस का इस्‍तेमाल किया जाएगा. एक्सपर्ट के मुताबिक, ZyCoV-D कोरोना वायरस के कुल तीन डोज दिए जाएंगे. पहला डोज़ के 21 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज दिया जएगा.