Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 27 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 रनों पर सिमट गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ अपने करियर का 34वां शतक जड़ा. स्टीव स्मिथ ने चौथे टेस्ट में 197 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इस बीच स्मिथ ने यह शतक जड़ते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. यह भी पढें: Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 165 रन, ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे, देखें स्कोरकार्ड
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें की इस मैच से पहले स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में शतक लगाने के बाद इंग्लैंड के जो रूट के साथ संयुक्त रूप से 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन अब स्मिथ ने जो रुट ने को पीछे छोड़ दिया है. अब स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ 43 पारियों में 11 शतक हैं, जो इंग्लैंड के जो रूट से ज्यादा है. रुट ने भारत के खिलाफ 55 पारियों में 10 शतक लगाए हैं. भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 23 टेस्ट मैचों में 64.02 की औसत से 2,305 रन बनाए हैं. जिसमें 11 शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं. जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 है.
टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
इसके अलावा स्मिथ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में यूनुस खान (पाकिस्तान), सुनील गावस्कर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) और महेला जयवर्धने (श्रीलंका) के साथ संयुक्त रूप से छठे बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ से आगे इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. जिनके नाम 41 शतक हैं. वहीं पहले नंबर 51 शतकों के साथ क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1) स्टीव स्मिथ - 11
2) जो रूट - 10
3) रिकी पोंटिंग - 8
4) विवियन रिचर्ड्स - 8
5) गैरी सोबर्स - 8