Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 2 Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 46 ओवरों में पांच विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे हैं. Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 165 रन, ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे, देखें स्कोरकार्ड
देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज एक बार भी निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने 36 रन बनाए. ऋषभ पंत छह रन और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान पैट कमिंस ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. तीसरे दिन का खेल टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को बड़ी पारी खेली होगी.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
इससे पहले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 89 रन बोर्ड पर लगा दिए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 122.4 ओवरों में 474 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और तीन छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन 72 रनों की पारी खेली.
दूसरी तरफ टीम इंडिया को दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा रवींद्र जड़ेजा को तीन विकेट मिले.
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छा मुकाबला किया, लेकिन भारतीय टीम ने भी विकेटों के लिए कड़ी मेहनत की. भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 21 ओवरों में 75 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए माणस लैबशैगने ने 145 गेंदों पर 72 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. सैम कॉन्स्टास, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया था, 19.2 ओवर में 60 रन पर आउट हो गए. उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत में उनका अहम हिस्सा था.