झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी में एक इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर सड़क के किनारें फुटपाथ पर सब्जी बेचनेवाले गरीब लोगों पर कार्रवाई की गई. नगर निगम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में देख सकते है की बुलडोज़र से अधिकारियों और कर्मचारियों ने सब्जियों को भी कुचल दिया. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग जमकर नगर निगम को कोस रहे है. लोग कह रहे है की गरीबों को कम से कम सब्जी उठाने का समय तो दिया गया होता. गुस्साएं महिला व पुरुष दुकानदारों ने जाम लगाकर विरोध जताया.पुलिस ने दुकानदारों को समझाकर जाम खुलवाया. वहीं नगर निगम नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने मामले की निंदा करते हुए अतिक्रमण प्रभारी से जवाब तलब किया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए भी शासन को पत्र भेजने की बात कही है. झांसी के सीपरी बाजार रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकाने लगाए हुए थे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NitinSabrangi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Jhansi Police Viral Video: झांसी में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, पीड़ित को थाने में पीटा; वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
झांसी नगर निगम ने सब्जियों पर चलाया बुलडोज़र
गरीब का मेहनत से दो ववत की रोटी कमाकर खाना गुनाह नहीं होता. अतिक्रमण हटाने के नाम पर देखिए किस तरह सब्जियों को कुचल दिया गया. अतिक्रमण हटाना यदि मान भी लिया जाए, तो क्या हटाने का यह तरीका सही ठहराया जा सकता है? वीडियो झांसी का बताया जाता है. #jhansi #uttarpradesh #social pic.twitter.com/BmabYCjhrc
— Nitin Sabrangi (@NitinSabrangi) December 27, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)