कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के बीच स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में अब भी बेहतर स्थिति, रिकवरी रेट 63.45 फीसदी हुआ
कोरोना | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन मरीजों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है, जिससे चिंता बढ़ती जा रही है. महज तीन दिनों में एक लाख का आंकड़ा पार हो रहा है. शुक्रवार को भी रिकॉर्ड 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जो एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देश में संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस महामारी से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है. हालांकि इसे लेकर भारत सहित दुनियाभर में लगातार कई ट्रायल हो रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्‍वास्थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा कि यहां अब भी प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम है और भारत में स्थिति बेहतर है. उन्‍होंने कहा कि यहां रिकवरी रेट जहां 63.45 फीसदी है, वहीं इस घातक संक्रमण से होने वाली मृत्‍यु की दर 2.3 फीसदी है. यह भी पढ़ें: दुनियाभर में COVID-19 के आकड़े 1.54 करोड़ के पार, अब तक 631,926 संक्रमितों की हुई मौत.

देश में आबादी के हिसाब से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि अब तक 1.5 करोड़ से अधिक RTPCR टेस्‍ट किए जा चुके हैं. इस समय देश में 3.5 लाख से अधिक सैंपल्स की रोजाना जांच की जा रही है, जबकि आगामी लक्ष्‍य इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख करने का तय किया गया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 49,310 नए मामले सामने आए और 740 मरीजों की मौत हुई हैं. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,87,945 हो गई है, इनमें से 30,601 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 8,17,209 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,40,135 है.