नई दिल्ली: भारत देश में 26 जुलाई मुंबई आतंकी हमला हो या फिर संसद भवन पर हमला, भारत हमेशा ही आंतकियों के निशाने पर रहा है. इस देश पर आतंकी हमला करने को लेकर आए दिन धमकियां मिलती रहती हैं. इस देश पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहें हैं. इस बात का सनसनी खेज खुलासा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी समूह का नया रूप ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट’ (एक्यूआईएस) यानी ‘भारतीय महाद्वीप में अल-कायदा’ नामक आतंकी गुट भारत में हमले की साजिश रच रहा है. इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा गठित आइएसआइएल (दाएश) और अल-कायदा-तालिबान निगरानी टीम की 22 वीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ है.
एक्यूआइए के इस संगठन के बारे में बताया जाता है कि इस संगठन के सैकड़ों आतंकी अफगानिस्तान के लघमान, पख्तिका, कंधार, गज़नी और ज़बुल प्रांतों में हुम रहे हैं. अल-कायदा’ नामक आतंकी गुट भारत में हमले करने की साजिश रच रहा है. हालांकि उसके पास सुरक्षा को लेकर इतनी ताकत नही है कि वह भारत पर हमला कर सकें.
संयुक्त राष्ट्र के इस खुलासे के बाद भारत सरकार की तरफ इशारा कर रही है कि वह देश की सुरक्षा को लेकर सचते हो जाए. ताकि देश के खिलाफ साजिश रचने वाले आंतकी अपने मकसद में कामयाब ना हो सके.