Umesh Pal Murder Case: गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: उत्तर प्रदेश की एक जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद, 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद दिल्ली आ गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्र ने कहा, असद दिल्ली के संगम विहार आया जहां वह करीब 15 दिन अपने सहयोगी के घर रहा. पुलिस ने घर के मालिक की पहचान जावेद के रूप में की. पुलिस ने उसके तीन सहयोगियों की पहचान की जो उसे दिल्ली में छुपाने में मदद की थी. यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे अली और साबिर पर और एक मुकदमा दर्ज

दिल्ली प्रवास के दौरान असद ने अपने एक सहयोगी को मेरठ भेजा. उनके सहयोगी ने मेरठ में पैसा इकट्ठा किया और उन्हें नकदी सौंपने के लिए दिल्ली लौट आया. सूत्र ने बताया कि अतीक अहमद का एक पुराना ड्राइवर दिल्ली में रहता है और उसने ही असद को मेरठ से पैसे दिलाने में मदद की थी. उत्तर प्रदेश एसटीएफ स्पेशल सेल के संपर्क में है. असद की मदद कौन कर रहा था, इसका पता लगाने के लिए वे एनसीआर में छापेमारी कर रहे हैं. स्पेशल सेल ने जिन तीन लोगों को दिल्ली में हिरासत में लिया है, उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. असद इस साल 24 फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना में वांछित है, जिसमें उमेश पाल मारा गया था.