Ulhasnagar Firing: मुंबई से सटे उल्हासनगर आसप विवाद में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर पुलिस स्टेशन में एक के बाद एक कई गोली मारकर घायल कर दिया. जिसमें शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ समेत तीन लोग जख्मी है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायिरंग की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिया है.
फायरिंग की घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने मीडिया को बताया कि भाजपा के कल्याण से विधायक गणपत गायकवाड़ ने शुक्रवार रात उल्हासनगर इलाके में हिल लाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चलाईं. गणपत गायकवाड़ ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक समाचार चैनल से कहा कि उनके बेटे को पुलिस थाने में पीटा जा रहा था इसलिए उन्होंने फायरिंग की. यह भी पढ़े: Ganpat Gaikwad Arrested: मुंबई से सटे उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता पर फायरिंग, गोली चलाने के आरोप में बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ गिरफ्तार- VIDEO
Tweet:
Ulhasnagar firing incident | Maharashtra Deputy CM and Home Minister Devendra Fadanavis has ordered a high-level inquiry into the incident.
(File photo) pic.twitter.com/LTJCE8XpSx
— ANI (@ANI) February 3, 2024
गणपत गायकवाड़ सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज है केस:
शिंदे गुट के नेता पर फायरिंग के आरोप में फिलहाल पुलिस विधायक गणपत गायकवाड़ सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में गणपत गायकवाड़ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य तीन की तलाश जारी है