मुम्बई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे कि उनके पुत्र और पार्टी के युवा चेहरे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. राज्यसभा सदस्य एवं प्रवक्ता राउत इस अटकल का जवाब दे रहे थे कि शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस वर्ष बाद में होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 28 वर्षीय ठाकरे शिवसेना के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि उनके दादा बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी अधिकतम संख्या में सीटें जीते.
शिवसेना के 53 वर्ष के इतिहास में ठाकरे परिवार के किसी भी सदस्य ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘आदित्य शिवसेना की विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी अधिकतम संख्या में सीटें जीते। उन्होंने स्वयं स्पष्ट किया है कि चुनाव में उतरने के बारे में कोई भी निर्णय पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा किया जाएगा.’’ यह भी पढ़े: शिवसेना नेता संजय राउत की भविष्यवाणी, कहा- किसी एक पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, NDA की बनेगी सरकार
भाजपा..शिवसेना के सत्ता बरकरार रखने की दशा में आदित्य ठाकरे के उप मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकल के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘ठाकरे उप पद नहीं लेते। परिवार का सदस्य हमेश प्रमुख होता है. परिवार की राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रतिष्ठा है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सुधीर मुगंतीवार और चंद्रकांत पाटील द्वारा मुख्यमंत्री पद और दोनों पार्टियों द्वारा लड़ी जाने वाली सीटों को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मामले पर निर्णय करेंगे.