Mumbai Boat Accident: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फेरी बुधवार को समुद्र में अचानक पलट गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, 75 अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकरी के अनुसार, फेरी में कुल 85 यात्री सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल थे. मुंबई महानगरपालिका ने जानकारी दी कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी हालत गंभीर है, जबकि बाकी लोग स्थिर हैं.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फेरी के पास एक स्पीड बोट चक्कर लगाते हुए लोगों को बचा रहा है.
ये भी पढें: VIDEO: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, एलीफेंटा आइलैंड जा रहे थे सभी यात्री; बचाव कार्य जारी
''स्पीड बोट से टकराने के बाद पलटी फेरी''
एलिफंटाकडे जाणाऱ्या नीलकमल या बोटीचा अपघात घडल्याचे वृत्त प्राप्त झाले. नौदल, कोस्टगार्ड, पोर्ट, पोलिस पथकच्या बोटी तातडीने मदतीसाठी रवाना करण्यात आल्या आहेत. जिल्हा आणि पोलिस प्रशासनाशी सातत्याने आम्ही संपर्कात असून, सुदैवाने बहुसंख्य नागरिकांना वाचविण्यात आले आहे. तथापि अजूनही…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 18, 2024
''मुंबई नाव दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 8 लापता''
A boat ferrying passengers near Elephanta has capsized. Mumbai Police and the Indian Navy are conducting rescue operations. Further details are awaited. pic.twitter.com/TzHPpL7Fnp
— Richa Pinto (@richapintoi) December 18, 2024
नौसेना, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस तैनात
घटना के बाद भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस के बीच समन्वय से बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाव अभियान में 11 नौसेना की नावें, तीन मरीन पुलिस की नावें और एक कोस्ट गार्ड की जहाज शामिल है. इसके अलावा, चार हेलीकॉप्टरों को भी खोज और बचाव (SAR) कार्यों के लिए तैनात किया गया है, ताकि कोई भी बचे हुए यात्री मिल सके.
CM फडणवीस ने घटना का लिया संज्ञान
राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सात से आठ यात्री अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज जारी है. फडणवीस ने यह भी जानकारी दी कि फेरी के पलटने का कारण एक स्पीड बोट था, जो कथित तौर पर भारतीय नौसेना या कोस्ट गार्ड की हो सकती है. उसने नियंत्रण खो दिया था, जिससे फेरी से टक्कर हो गई.