
Viral Video: युवाओं में रील बनाने का क्रेज बढ़ते ही जा रहा है. कई बार ये युवा रील बनाने के लिए ऐसा कुछ कर जाते है कि इनपर कार्रवाई की मांग उठने लगती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया. ये वीडियो हरदोई के अटल चौक का बताया जा रहा है. जहांपर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास चढ़कर दो लड़कियां रील बना रही है.
इस रील के वायरल होने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया है. लोगों ने दोनों पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है की दो दिन पहले ही जिले के प्रभारी असीम अरुण और आबकारी राज्यमंत्री नितीन अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने इस स्मारक का अनावरण किया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: रानी कमलापति का अपमान, मूर्ति के सामने युवक ने किया अश्लील डांस, मध्यप्रदेश के भोपाल का वीडियो देखकर चढ़ा लोगों का पारा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास चढ़कर बनाई रील
#हरदोई:- हरदोई के अटल चौक पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे दो लड़कियों द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में आ गई है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे अनुचित बताते हुए दोनों लड़कियों की कड़ी आलोचना शुरू कर दी। खास बात यह है कि महज दो… pic.twitter.com/ML0KAXbOvd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 22, 2025
रील देखकर लोग हुए नाराज
इस रील को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जताया है. इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से इनपर कार्रवाई की मांग भी की है. इसको लेकर X पर हरदोई पुलिस ने जानकारी दी है कि कोतवाली के प्रभारी पुलिस निरीक्षक को इससे संबंधित मामले में जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए है.
पहले भी आएं है ऐसे वीडियो सामने
पिछले वर्ष भोपाल में रानी कमलापति के स्मारक के सामने भी एक युवक ने अश्लील हरकते करते हुए डांस किया था. इसके बाद इसपर भी कार्रवाई की मांग उठी थी. कुछ दिन पहले हरियाणा में भी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ.देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर भी एक युवक ने रील बनाई थी. इसपर भी कार्रवाई की मांग की गई थी. आएं दिन इस तरह से महापुरुषों और दुसरे दिवगंत लोगों के स्मारक के साथ रील बनाने की घटनाएं सामने आ रही है. जिसको लेकर अब लोगों में भी रोष दिखाई दे रहा है.