NEET Result 2020: बारामुला में सुरक्षा गार्ड के दो जुड़वां बेटों ने नीट 2020 में एक साथ हासिल की सफलता
बाटपोरा गांव के गौहर बशीर और शाकिर बशीर ने कुल 720 अंकों में से क्रमश: 651 और 657 अंक हासिल किए हैं. इस मौके पर उनके पिता बशीर अहमद ने कहा कि अब मेरा सपना पूरा हो गया है.
NEET Result 2020: उत्तरी कश्मीर के बारामुला (Baramulla) जिले के तंगमार्ग (Tangmarg) इलाके में रहने वाले एक सुरक्षा गार्ड के जुड़वां बेटों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) में सफलता हासिल न केवल अपने परिवार को गौरवान्वित किया है बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं के लिए भी मिसाल पेश की है. बाटपोरा गांव के गौहर बशीर और शाकिर बशीर ने कुल 720 अंकों में से क्रमश: 651 और 657 अंक हासिल किए हैं. इस मौके पर उनके पिता बशीर अहमद ने कहा कि अब मेरा सपना पूरा हो गया है.
गौहर बशीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनके लिए खुशी और गर्व का क्षण है क्योंकि उन्होंने उत्कृष्टता के साथ एंट्रेंस टेस्ट पास किया है. उन्होंने कहा कि 2019 में दोनों भाइयों ने जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की थी और एनआईटी श्रीनगर में दाखिला लिया था. इस वर्ष नीट के लिए उनका यह दूसरा प्रयास था. हमने कोविड-19 के कारण मिले मौके को पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया, नतीजा सामने है. क्या मुस्लिम छात्र Shoaib Aftab, Yasir Hameed, Sana Mir और अन्य NEET परीक्षा में रहे शिर्ष पर? जानें वायरल हो रहे फेक ट्वीट की सच्चाई.
जुड़वां बेटों के पिता बशीर अहमद ने बताया कि वह एक दुकान पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं. वे बच्चों को ज्यादा मदद करने में सक्षम नहीं थे लेकिन जितना संभव था पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा, आज मुझे बच्चों की सफलता पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. लंबे समय के बाद यह सपना सच हो गया. बेटों ने पूरी कश्मीर घाटी को गौरवान्वित किया है.