चंपारण, बिहार: महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि चंपारण में गांधीजी के ही परपोते का अपमान किया गया है और उनके साथ बदसलूकी की गई है. चंपारण के तुरकौलिया क्षेत्र में एक स्थानीय मुखिया विनय साहू ने तुषार गांधी के साथ बदसलूकी और उन्हें अपमानित किया. यहां तक की उन्हें कार्यक्रम से भी बाहर कर दिया.जानकारी के मुताबिक़ चंपारण के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तुषार गांधी बतौर वक्ता आमंत्रित थे. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की तथा विपक्षी गठबंधन के समर्थन में बात की. इससे नाराज होकर वहां मौजूद ग्राम प्रधान विनय साहू ने उन्हें बीच भाषण में टोकते हुए बाहर जाने को कहा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:महात्मा गांधी के प्रपौत्र और लेखक तुषार गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। – Latest Tweet by ANI Hindi News
गांधीजी के परपोते तुषार गांधी का किया अपमान
बिहार के चंपारण में महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का अपमान.
- महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी को कार्यक्रम से निकला गया बाहर.
- घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल... #MahatamaGandhi #TusharGandhi #Bihar #Champaran #LatestNews #Nedricknews pic.twitter.com/UciyJJhRsx
— Nedrick News (@nedricknews) July 14, 2025
तुषार गांधी की प्रतिक्रिया
घटना के बाद तुषार गांधी ने गहरी नाराजगी जताते हुए इसे लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने वाला कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि यदि गांधीजी के वंशज को इस तरह अपमानित किया जा सकता है, तो आम जनता की आवाज़ का क्या होगा?
गांधी की ऐतिहासिक धरती पर विवाद
बताया गया कि तुषार गांधी चंपारण सत्याग्रह की स्मृति में पदयात्रा कर रहे हैं और उसी क्रम में तुरकौलिया क्षेत्र में पहुंचे थे.यह वही स्थान है जहां महात्मा गांधी ने किसानों के अधिकारों के लिए पहली बार आवाज उठाई थी. उसी ऐतिहासिक स्थल पर उन्हें बोलने से रोका जाना विवाद का कारण बन गया.घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद तुषार गांधी के समर्थकों और कई स्थानीय नागरिकों ने मुखिया के व्यवहार की निंदा की.कुछ देर के लिए वहां तनाव का माहौल बन गया, लेकिन समय रहते हालात नियंत्रण में आ गए.
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
विपक्षी पार्टियों ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. नेताओं ने कहा कि यह केवल तुषार गांधी के साथ नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्यों के साथ अन्याय है.













QuickLY