Actress Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है, लेकिन वो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. 20 साल की एक खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस ने आखिर आत्महत्या (Suicide) क्यों की? पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है. अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस के सुसाइड से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है. Tunisha Sharma Death Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा प्रेग्नेंट नहीं थीं तुनिषा शर्मा, फांसी के कारण दम घुटने से हुई मौत
बता दें तुनिषा शर्मा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं, जहां बाथरूम में फांसी के फंदे पर उनकी लाश लटकी (Tunisha Sharma dies by Suicide) पाई गई. तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को आत्महत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान खान को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
ब्रेकअप की वजह से टेंशन में थी तुनिशा शर्मा
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जून 2022 से इस सीरियल की शूटिंग चल रही थी. तुनिशा, शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था, जिस वजह से एक्ट्रेस टेंशन में थी. पुलिस ने ये भी बताया कि अब तक की जांच में क्या सामने आया है.
तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. प्रेगनेंसी की बात को पुलिस सूत्रों ने फिलहाल खारिज किया है. शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं हैं. फांसी लगाने के बाद दम घुटने से मौत हुई है.
तुनिषा के परिवार का बड़ा खुलासा
तुनिषा और शीजान खान जब लद्दाख गए थे तब उनके बीच नज़दीकियां बढ़ गई थीं. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे और इसी वजह से घंटों बातचीत भी किया करते थे. हर दूसरे दिन तुनिषा शीजान के घर आया जाया करती थी. शीजान के घर वाले, मां और बहन उसके लिए कुछ ना कुछ खाने के लिए बनाया करते थे. 15 दिन पहले तुनिषा को पता चला की शीजान की ज़िंदगी में कोई और भी है जिसके बाद तुनिषा टूट गई थी.
'उसने मेरे साथ चिटिंग की'
16 दिसंबर को तुनिषा को इंज़ाइटी अटैक आया था, जब वो सेट पर शूटिंग कर रही थी, जिसके बाद सेट के लोग उसे बोरिवली के अस्पताल लेकर गए जहां से परिवार वालों को कॉल किया गया था. जब परिवार वाले वहां पहुंचे तब तुनिषा यही कहे जा रही थी की “उसने मेरे साथ चिटिंग की, वो मेरे साथ ऐसे कैसे कर सकता है, उसने मेरे साथ ग़लत किया” जिसके बाद तुनिषा की मां ने उन्हें समझाया था को वे ऐसा ना करें साथ नहीं रहना था तो इतनी नज़दीकियां क्यों बनाईं.













QuickLY