नई दिल्ली: ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गयी. जानकारी के अनुसार वाईएस मलिक-ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सेक्रेटरी ने हड़ताल खत्म होने की पुष्टि की. बता दें कि हड़ताल की वजह से इंटरस्टेट सप्लाई थम गई थी. जिसकी वजह से अमेजन और स्नेपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी प्रभावित हुई थी. साथ ही रूई, सब्जी और अनाज के ट्रांसपोर्टेशन पर भी बड़ा असर पड़ा था. स्नैपडील पर भी ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का असर पड़ा है. स्नैपडील ने कहा है हड़ताल से उत्तरी और पश्चिमी भारत के ऑर्डर्स की डिलीवरी प्रभावित हुई है.
ट्रकों की देशव्यापी हड़ताल का लंबा खिंचना न केवल आम लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहा था, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक नुकसान भी पहुंचा रहा था.
Their role in keeping economy on track is integral. We'll try our best to solve their problems at the earliest. I would like to thank the community for calling off the strike: YS Malik, Road Transport Secretary after All-India Motor Transport Congress calls off nationwide strike pic.twitter.com/UVCVG8cBlL
— ANI (@ANI) July 27, 2018
ये थी ट्रांसपोर्टर यूनियन की मुख्य मांगें-
-डीजल की कीमतें कम हो.
-टोल प्लाजा पर बैरियर बंद हो.
-राष्ट्रीय स्तर पर समान मूल्य निर्धारित हो.
-ट्रांसपोर्टरों पर टीडीएस खत्म हो.
-थर्ड पार्टी बीमा में जीएसटी की छूट हो.
20 जुलाई से हड़ताल पर थे ट्रक ऑपरेटर.
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की 20जुलाई से जारी बेमियादी हड़ताल पर थे ट्रांसपोर्टर डीजल की मंहगाई समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.