![Lucknow :शहर के श्रवण नगर में हुआ ट्रिपल मर्डर,महिला और 2 बच्चों के शव घर में मिलने से सनसनी Lucknow :शहर के श्रवण नगर में हुआ ट्रिपल मर्डर,महिला और 2 बच्चों के शव घर में मिलने से सनसनी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/1-2023-11-22T130023.379-380x214.jpg)
लखनऊ:लखनऊ में रविवार शाम एक घर से तीन शव बरामद किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.बिजनौर थाना क्षेत्र के श्रवण नगर में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद हुए.
डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह, एसीपी विनय द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो तीनों के शव मिले.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग होली से कुछ दिन पहले ही अमृत लाल गौतम के मकान में किराए पर रहने आए थे. यह भी पढ़े :Death By Cake: केक खाने से लड़की की मौत के मामले में Zomato ने रेस्तरां को हटाया, मालिक पर प्रतिबंध लगाया
मृत महिला के पति और गोंडा के बलरामपुर के रहने वाले माखन पर आरोपी होने का संदेह है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसे यहां तक शक था कि बच्चे उसके नहीं हैं.पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.