Malihabad Triple Murder Video: लखनऊ में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. जमीन की पैमाइश के दौरान हुए विवाद में जमकर गोलियां चली और एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर में हुई. फायरिंग में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई. मृतकों में पति मुनीर (55), पत्नी फरहीन (35), बेटे हंजला खान (17) है. हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है.
आरोपियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई व खुलेआम असलहा लहराते भाग गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिखा कि सबसे पहले हंजला व मुनीर को गोली मारी गई. जब फरहीन बाहर निकलीं तो बेटे को खून से लथपथ देख सन्न रह गईं. कुछ सेकेंड बाद फराज ने अपने पिता लल्लन से राइफल छीनकर उनको भी गोली मार दी.
लखनऊ - मलिहाबाद में गोली मारकर हत्या का मामला
सनसनीखेज हत्याकांड का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने#Lucknow | Crime | #malihabad pic.twitter.com/I2FVVp1qjo
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 3, 2024
बताया जा रहा है कि लेखपाल की मौजूदगी में यह बवाल हुआ. लल्लन खान ने राइफल से कई राउंड फायरिंग कर हत्याकांड को अंजाम दिया. मृतक मुनीर, पत्नी फरहीन, बेटे हंजला खान की हत्या चचेरे भाई ललन और उसके बेटे फराज ने की.
यह किसी वेब सीरीज का सीन नहीं है. ये यूपी की राजधानी लखनऊ (मलिहाबाद) का नजारा है. जहां गोलियों की बौछार हुई और तीन लोगों की हत्या कर दी गई. pic.twitter.com/OuV6bWCWgG
— Priya singh (@priyarajputlive) February 2, 2024
फरीद ने घटना के बाद कहा- अब तो मेरा सबकुछ खत्म हो गया. सरकार, पुलिस और प्रशासन से मेरी बस यही गुजारिश है कि आरोपियों का एनकाउंटर हो. उनके घर पर बुलडोजर चले.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी असलहा 315 बोर की राइफल को बरामद कर लिया गया है. जिस थार गाड़ी से लोग आए थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. कुछ अन्यों लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रहा है.