Bihar First Transgender Police: ट्रांसजेंडर मानवी मधु ने बिहार में रचा इतिहास! पुलिस की परीक्षा पास कर प्रदेश की बनी पहली दारोगा, जानें कैसे मिली सफलता- VIDEO
(Photo Credits News 24)

Bihar First Transgender Police: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के 1275 पदों के लिए वैकेंसी का फाइनल परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में ट्रांसजेंडर मानवी मधु कश्यप  (Maanvi Madhu Kashyap) को भी सफलता मिली है. परिणाम जारी होने के बाद ट्रांसजेंडर मानवी मधु बिहार में इतिहास रचते हुए प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर  दरोगा बनी है. ट्रांसजेंडरों में दो ट्रांसमेन हैं, जबकि मधु इकलौती ट्रांसवुमन हैं.

मानवी मधु कश्यप ने मीडिया से बातचती में कहा कि इस सफलता के लिए उनके गुरू रहमान सर और अन्य गुरूओं  का बहुत बड़ा हाथ है. इसलिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहती है. वहीं पुलिस सेवा में मौके देने को लेकर मानवी मधु ने प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है. मधु कश्यप बिहार पुलिस में चयनित होने को लेकर परिवार वालों का भी आभार जाता है. मधु ने कहा कि समय-समय पर उनके परिवार वालों का सहयोग मिलता रहा. जिसकी वजह से आज उन्हें सफलता मिली.

देखें वीडियो:

भागलपुर के एक छोटे गांव की रहने वाली है मानवी:

मानवी मधु कश्यप भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. मानवी मधु के हौसले की दांत देनी होगी. उसके पिता का  स्वर्गवास हो गया है. लेकिन मानवी ने हिम्मत नही हारी कड़ी मेहनत के चलते उसने अपना मुकाम हासिल किया.

मानवी ने अपने बारे में बताया कि पिता का साथ छूट गया, लेकिन मैंने अपने सपने को मरने नहीं दिया. मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसएस संपोषित हाई स्कूल पंजवारा से की. जबकि प्लस टू सीएनडी कॉलेज से और तिलकामांझी यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. जिसके बाद पुलिस विभाग में चयनित होने के लिए तैयारी की. परिणाम घोषित होने पर उसे सफलता मिली. जिसको लेकर वह काफी खुश हैं. मानवी ने कहा कि वह अपने समाज को आगे लाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.