त्राल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल (आवंतीपोरा) इलाके में गुरुवार सुबह एक एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ त्राल के नाडेर क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस मुठभेड़ के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन आतंकी एक शेड (टिन की झोपड़ी) में छिपे हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही घेराबंदी और हमले के पल को दिखाता है, जिसने आम लोगों में खासी दिलचस्पी और चर्चा पैदा कर दी है.
VIDEO: 'सरेंडर कर दो बेटा...' मां की गुहार अनसुनी कर आतंकी आमिर ने की फायरिंग, एनकाउंटर में ढेर.
कैसे चला ऑपरेशन?
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जैसे ही आतंकियों की लोकेशन की पुष्टि हुई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई और उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया. लेकिन जब आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, तो जवाबी कार्रवाई में तीनों को मार गिराया गया.
वीडियो में सामने आया सच
तो ऐसे अपने वीर जवानों ने आतंकी को जहन्नुम पहुंचाया ।#TralEncounter pic.twitter.com/FCkDRqeYe3
— Manish Yadav (@itsmanish80) May 15, 2025
सेना की पुष्टि
चिनार कोर ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "नाडेर, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकियों को मार गिराया गया है. उनकी पहचान की जा रही है." यह पोस्ट ऑपरेशन की सफलता और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाता है.
आतंकियों की पहचान और नेटवर्क की तलाश
फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुड़े थे. इसके अलावा, उनके पास से बरामद हथियार और दस्तावेजों की जांच कर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि उनकी मंशा क्या थी और नेटवर्क कितना फैला हुआ था.













QuickLY