Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दबंगों के हौसले कितने बुलंद है. इस घटना से सामने आ गया है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सड़क पर कुछ लोगों ने जमकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) की पिटाई कर दी. ये घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित नाबाल्टी चौक पर हुआ. बताया जा रहा है एक कार रॉन्ग साइड से आ रही थी और इसी दौरान उन्होंने कार को रुकने के लिए कहा तो वे नीचे उतरे और ट्रैफिक पुलिस जामिन अली के साथ बदसलूकी करने लगे और इसके ट्रैफिक पुलिस के साथ जमकर मारपीट की गई.
इस हमले में ट्रैफिक पुलिस की वर्दी भी फट गई है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Delhi: बिना हेलमेट के रॉन्ग साइड आते हुए रोकने पर युवकों ने की मारपीट, ट्रैफिक कर्मी की वर्दी फाड़ी, दिल्ली में बीच सड़क मचाया बवाल; VIDEO
ट्रैफिक पुलिस पर हमला
अजीब गुंडई है!
ये लोग ट्रैफिक पुलिस को ही पीट रहे हैं. ये तस्वीर मुजफ्फरनगर की है. pic.twitter.com/p1x4hfxt3c
— Priya singh (@priyarajputlive) November 3, 2025
रॉन्ग साइड पर रोकने से भड़के कार सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली नाबाल्टी चौक पर ड्यूटी (Duty) पर थे. इस दौरान एक अर्टिगा कार रॉन्ग साइड (Wrong Side) से आती दिखाई दी.जब उन्होंने वाहन सवारों को रुकने का संकेत दिया, तो वे बदतमीजी पर उतर आए. बात बढ़ने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी वर्दी तक फट गई.आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए.
कार में मिली मासूम बच्ची
घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.जांच में पाया गया कि आरोपी (Accused) कार को लॉक कर फरार हो चुके थे, जबकि अंदर एक चार साल की बच्ची सो रही थी.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला.अधिकारियों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो बच्ची की जान को खतरा हो सकता था.
पुलिस का बयान
एसपी (SP) सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले युवकों की पहचान हो चुकी है. उनके खिलाफ कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.उन्होंने कहा कि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.











QuickLY