Video: हाथों में फावड़ा लेकर रास्ते पर उतरे ट्रैफिक पुलिस, बूझा रहे है सड़कों के गड्डे, इंदौर का वीडियो हुआ वायरल
नगर निगम की लापरवाही के कारण कई लोग हादसों के शिकार होते है. ऐसी ही लापरवाही मध्यप्रदेश के इंदौर में सामने आई है.
इंदौर, मध्यप्रदेश: नगर निगम की लापरवाही के कारण कई लोग हादसों के शिकार होते है. ऐसी ही लापरवाही मध्यप्रदेश के इंदौर में सामने आई है. नगर निगम की लापरवाही के कारण रास्ते का काम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को करना पड़ा. सड़क के बीच गड्डा हो गया था, उसको नगर निगम के कर्मचारियों ने नहीं बुझाया था.
जिसके कारण ये काम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को करना पड़ा. वीडियो में आप देख सकते है की ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी हाथ में फावड़ा लेकर मिट्टी से सड़क के गड्डे बुझा रहे है, जहां एक तरफ इन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लोग तारीफ़ कर रहे है तो वही दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लोग नाराजगी भी जता रहे है. ये भी पढ़े:Video: इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन! नगर निगम को जगाने के लिए किया, ‘डेंगू मच्छर बाबा का विशाल भोज’ का आयोजन’
ट्रैफिक पुलिस ने बुझाएं सड़क के गड्डे
मध्यप्रदेश राज्य में कई जगहों की सड़के काफी खराब है. रोजाना कई एक्सीडेंट होते है. कई बार लोग अपनी जान भी गंवा देते है. बावजूद इसके शहर की सड़कों का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं किया जाता. पिछले दिनों मुंबई में भी एक जगह पर खराब सड़कों पर गिट्टी डालने का काम पुलिस कर्मियों ने किया था. सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.