Prayagraj Traffic Update: शहर-शहर जाम का कहर! महाकुंभ में भीषण जाम से श्रद्धालु बेहाल, प्रशासन बोला- 'ऑल इज वेल' (Watch Video)
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान भारी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया, जिससे लाखों तीर्थयात्री घंटों तक फंसे रहे.
Prayagraj Traffic Update: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान भारी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया, जिससे लाखों तीर्थयात्री घंटों तक फंसे रहे. हालात इतने खराब हो गए कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. मेला प्रशासन के मुताबिक, 1.42 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
प्रयागराज में जाम से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे होने की हकीकत बयान कर रहे हैं. हालांकि, सूचना विभाग कह रहा है कि सब कुछ सामान्य है.
'कृपया प्रयागराज न जाएं, वहां बहुत भीड़ है...'
ट्रैफिक जाम के कारण पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म
प्रयागराज NH 19 पर भीषण जाम
मध्यप्रदेश के कटनी में भी जाम
मिर्जापुर-वाराणसी तक जाम
सूचना विभाग कह रहा 'सब ठीक है'
प्रशासन का दावा, जनता परेशान
प्रशासन के अनुसार, जाम की वजह त्योहार क्षेत्र में अत्यधिक वाहनों की संख्या है. एडीसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन यातायात प्लान लागू किया गया है. लेकिन, श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को श्रद्धालुओं की तकलीफों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने जाम में फंसे लोगों के लिए आपातकालीन इंतजाम करने की मांग की.
आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की आशंका है. प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द यातायात को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाए.