Dehradun Shocker: देहरादून में पर्यटक जोड़े के साथ मारपीट और रेप की कोशिश, तीन स्थानीय आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Dehradun Shocker: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पर्यटक जोड़े के साथ मारपीट और रेप की कोशिश की शर्मनाक घटना सामने आई है. कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर केसी भट्ट के अनुसार, दिल्ली से आए इस जोड़े के साथ देहरादून के कैंट क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में यह हादसा हुआ. आरोप है कि तीन स्थानीय युवकों ने कमरे में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने पर उसके साथी पुरुष पर्यटक को बुरी तरह पीटा.

पीड़ित का कहना है कि जब वह शौचालय में था, तब आरोपियों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की. शोर मचाने पर जब वह बाहर आया और विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे पत्थरों और डंडों से हमला कर घायल कर दिया.

ये भी पढें: Dehradun Gang Rape: देहरादून में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार

उसके चीखने की आवाज सुनकर पास के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया. घटना के बाद पीड़ित को गंभीर सिर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवकों की तलाश जारी है.