Chhath Puja 2019: आज छठ महापर्व पर दिल्ली में घाटों पर जुट सकती है 10 लाख की भीड़
छठ महापर्व (Photo Credits: IANS)

महापर्व छठ (Chhath) के अवसर पर दिल्ली (Delhi) में तैयार घाटों पर 10 लाख के करीब भीड़ जुटने की संभावना है. इसके चलते दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली जिले में बने घाटों पर इकट्ठी होगी. हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अनुमान है कि सिर्फ वजीराबाद पुल से सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) के ही बीच करीब दो-ढाई लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.

भीड़ जुटने के मामले में दूसरे नंबर पर सोनिया विहार चौहान पट्टी घाट (Sonia Vihar Chauhan Patti Ghat) के रहने की उम्मीद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को यहां 80 हजार से एक लाख तक की भीड़ इकट्ठी होने का अनुमान है. हालांकि यहां भीड़ इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Happy Chhath Puja 2019 Greetings: छठ महापर्व पर आज शाम को दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य, इस शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF Images, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

ऐसा नहीं है कि सब घाटों पर बेतहाशा भीड़ जुटेगी. दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी जिले का एक घाट ऐसा भी है, जहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ 250 से 300 लोगों के ही पहुंचने की उम्मीद है. यह घाट है थाना कालकाजी इलाके में 4-ए ब्लाक का डीडीए पार्क. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ के मद्देनजर 2 और 3 नवंबर को इन इलाकों के रास्तों से बचने की सलाह भी दी है.