Patiala Shocker: एसयूवी में मिला पूरे परिवार का शव, सभी की गोली लगने से हुई हत्या; जांच में जुटी पुलिस
Representational Image | PTI

Patiala Shocker: पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को एक एसयूवी के अंदर एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मंदीप कौर (40) और उनके बेटे अभय (18) के रूप में हुई है. ये सभी पटियाला के राजपुरा इलाके के छरबर गांव के पास मिले.

राजपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह के अनुसार, एक ट्रक चालक ने बनूर-शंभू रोड पर खड़ी एसयूवी के अंदर शव देखे.

ये भी पढें: पंजाब : सैन्यकर्मी समेत दो लोग जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जब ट्रक चालक द्वारा बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी तो वह जांच करने के लिए अपने वाहन से बाहर आया. सिंह ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि संपत्ति सलाहकार संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी तथा उसके बाद खुद को भी गोली मार ली.

डीएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)