अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के तीन मशहूर द्वीपों के बदलेंगे नाम, पीएम मोदी करेंगे नए नामों का ऐलान
पीएम मोदी 30 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर दौरे पर आ रहे हैं
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के तीन मशहूर द्वीपों के नाम केंद्र सरकार बदलने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने रॉस, नील और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलने का फैसला किया है. बदलाव के बाद रॉस द्वीप का नया नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, नील द्वीप का नया नाम शहीद द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नया नाम स्वराज द्वीप होगा. इन तीनों द्वीपों के नए नाम का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मार्च 2017 में राज्यसभा में बीजेपी नेता ने हैवलॉक द्वीप का नाम बदलने की मांग की थी. एल.ए गणेशन ने कहा था कि 1857 में भारतीय देशभक्तों से लड़ने वाले एक शख्स के नाम पर इस जगह का नाम होना शर्म की बात है.
ब्रिटिश जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर हैवलॉक द्वीप का नाम रखा गया है, जिन्होंने ब्रिटिश प्रशासन के दौरान भारत में सेवाएं दी थीं. यह भी पढे़ं- पीएम मोदी ने कहा, अगर अटल जी दोबारा प्रधानमंत्री बनते तो 10 साल पहले तैयार हो जाता बोगीबील पुल
पीएम मोदी 30 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद सरकार के गठन की घोषणा के 75 वर्ष पूरे होने पर तिरंगा फहराएंगे.