Diwali 2024 in Ayodhya: अयोध्या में इस बार दिवाली होगी बेहद खास, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी; तैयारियों में जुटी यूपी सरकार (Watch Video)
Photo- ANI

Diwali 2024 in Ayodhya: अयोध्या में दीवाली का त्योहार इस बार बेहद खास होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार दीवाली पर 25 लाख दीयों को जलाने का फैसला लिया है, जो कि 55 घाटों पर रोशनी बिखेरेंगे. यह दीवाली राम मंदिर के अभिषेक के बाद का पहला दीपोत्सव होगा, इसलिए पूरे शहर में तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या के लोग और श्रद्धालु इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दीवाली पर जो रौनक और रोशनी होती है, वह इस बार और भी खास होने वाली है. लोग अपने घरों को सजाने और दीयों की तैयारियों में जुट गए हैं. पूरा शहर दीवाली की तैयारी में रंगीन रोशनी से भर गया है.

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार दीवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और इसे राम मंदिर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. दीवाली के इस पर्व पर भगवान राम का स्वागत किया जाएगा और उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी.

ये भी पढें: Ayodhya Deepotsav: इस बार अयोध्या में रहेगी दिवाली की धूम! दीपोत्सव में 55 घाटों पर जलाएं जाएंगे 25 लाख दीए, शहर में 92 हजार सरसों के तेल की आपूर्ति शुरू

दिवाली पर 25 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी

'दीवाली के पर्व पर होगा भगवान राम का स्वागत'

इस खास मौके पर श्रद्धालु राम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस बार की दीवाली अयोध्या के लिए एक नया अध्याय खोलने वाली है. हर साल की तरह इस बार भी अयोध्या में दीवाली के जश्न को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है. सभी का मानना है कि यह दीवाली न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक धरोहर को भी और मजबूत करेगी.