Ayodhya Deepotsav: इस बार अयोध्या में रहेगी दिवाली की धूम! दीपोत्सव में 55 घाटों पर जलाएं जाएंगे 25 लाख दीए, शहर में 92 हजार सरसों के तेल की आपूर्ति शुरू
Credit-(Twitter-X)

Ayodhya Deepotsav: भगवान रामलला के अयोध्या के मंदिर में विराजमान होने के बाद उनकी ये पहली दिवाली होगी. इस दिवाली को ख़ास बनाने के लिए तैयारीयां शुरू हो चुकी है. इस बार 55 घाटों पर 25 लाख दिए जलाएं जाएंगे. इन दीयों को जलाने के लिए 92 हजार लीटर सरसों के तेल की जरुरत पड़नेवाली है.

शहर में इसके लिए तेल की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. इस बार ये कार्यक्रम काफी बड़ा होनेवाला है. राम की पैडी में 55 घाटों पर दीये जलाने है. जिसके लिए करीब 3 हजार वालंटियर दिन रात मेहनत कर रहे है. घाटों पर दीप प्रज्वलित करने के लिए अन्य जरुरी वस्तुएं भी शहर में पहुंचने की शुरुवात कुछ ही घंटो में हो जाएगी. ये भी पढ़े:Ayodhya Ki Ram Leela 2024 Live Streaming: अयोध्या में हो रहे श्री रामलीला महोत्सव का यहां देखें ऑनलाइन प्रसारण

अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी 

प्रभु श्रीराम की नगरी में तीन दिन 28 से 30 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को त्रेता युग का अनुभव कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जोर-शोर से दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं.

रामनगरी को चौतरफा सजाया जा रहा है. कहीं तोरणद्वार बन रहे हैं तो कहीं जबरदस्त लाइटिंग की जा रही है. राम मंदिर में जाने वाले चार प्रमुख गेट को सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए 10 क्विंटल फूलों को मंगाया गया है. सभी गेट पर तोरणद्वार बनाये जाएंगे.इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.