Maharashtra ATM Theft: महाराष्ट्र के बीड में एक बड़ी अजीब चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें नकाबपोश चोरों ने सीधे एटीएम में घुसकर , एटीएम को वैन से बांधकर उसे ही चुराकर ले गए. पुलिस ने कई दूर तक इनका पीछा किया, आखिरकार पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने 21 लाख 13 हजार 700 रुपए का नकद कैश बरामद किया है. एटीएम चोरी करने का पूरा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है.
बताया जा रहा है की बीड के धारुर में एसबीआई बैंक के एटीएम को चार चोरों ने उखाड़कर वैन से बांधा और भाग गए. एटीएम चोरी होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने 61 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार एटीएम मशीन जब्त की. इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. ये भी पढ़े :Ghaziabad: सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
देखें वीडियो :
Beed Robbery ATM Plan | बीडमध्ये चोरांकडून ATM फोडण्याचा थरार व्हिडिओत कैद; पाहा व्हिडिओ #robbery #beed #atm #zee24taas pic.twitter.com/7Dg7WTtbcG
— ZEE २४ तास (@zee24taasnews) June 24, 2024
इस चोरी का वीडियो जब वायरल हुआ तो शहर में खलबली मच गई. आप वीडियो में देख सकते है की पहले दो चोर एटीएम के अंदर पहुंचते है और एक के हाथों में एक बड़ी सी रस्सी होती है, वो एटीएम से उसे बांधता है और उसे खींचकर नीचे गिरा देता है. इसके बाद इसे बाहर निकालकर सभी चोर भाग खड़े होते है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वीडियो देखनेवाले लोगों के भी होश उड़ गए है.












QuickLY