बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चोरी का मामला सामने आया है. एक चोर कुल्हाड़ी लेकर एक एटीएम में पहुंचा था. लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब वो चोरी नहीं कर पाया तो उसने कुल्हाड़ी से एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की.
ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ ये घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मोपका तालाब के पास के बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में हुई. वीडियो में देखा जा सकता है ,' एक नकाबपोश एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास करता है, लेकिन कामयाब नहीं होने पर एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ देता है. ये भी पढ़े:Caught On Camera: हमीरपुर में एटीएम से 1.5 लाख रुपये लेकर भागा शख्स, इंटरनेट पर चोरी का वीडियो वायरल
एटीएम में चोरी का प्रयास
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नकाबपोश चोर कुल्हाड़ी लेकर एटीएम में चोरी करने पहुंचा. हालांकि चोरी में असफल होने पर उसने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. #Chhattishgarh #Bilaspur #ATM #Thief #ChhattishgarhNews #LatestNews #news pic.twitter.com/IvRgv3Dg3d
— Daily Opinion Stars (@opinion_stars) November 25, 2024
जब सुबह सफाईकर्मी ने ये देखा तो इसकी जानकारी उसने कंपनी को दी और इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया है और इस आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया .