Ghaziabad: सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Photo Credit:- Pixabay

Ghaziabad:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार तड़के मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक बदमाश फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूटपाट और उसे गोली मारकर घायल करने की घटना में ये बदमाश शामिल थे. सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि थाना नंदग्राम में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूटपाट और गोली कांड के आरोपी आज दूसरी घटना को अंजाम देने हिंडन रिवर मेट्रो की तरफ से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ जा सकते हैं.

स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम सिटी जोन और थाना नंदग्राम पुलिस ने हिंडन रिवर मेट्रो पर चेकिंग लगाई. आज तड़के दो बाइक पर सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस टीम को देखकर चारों बाइक मोड़कर वापस भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी फायरिंग की. पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक और बदमाश को कुछ दूरी पर भागते हुए पकड़ लिया गया जबकि उनका चौथा साथी मौके से फरार हो गया. यह भी पढ़ें:- Pune Rape Case: पुणे की 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार

उसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया है कि 11 जून को थाना नंदग्राम इलाके में इन बदमाशों ने एक सुनार को गोली मारकर उससे लूटपाट की थी. अभियुक्त पवन, प्रशांत और लाखन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है. उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 15,500 रुपये बरामद हुए हैं.