अमेठी, उत्तर प्रदेश: आपने चोरी की कई घटनाओं के बारें में सुना होगा. कही पर गहने चुराए जाते है, कही पैसे चुराए जाते है, लेकिन अमेठी में एक ऐसी चोरी को अंजाम दिया गया, जिसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई है. यहां पर एक मिठाई की दूकान से चोरों ने 90 किलो मिठाई पर ही हाथ साफ़ कर दिया. इसके साथ ही चोरों ने 10 हजार रूपए भी उड़ा लिए. सोशल मीडिया पर ये चोरी की घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस चोरी की चर्चा पुरे शहर में हो रही है.
अमूमन ऐसी चोरी बहुत कम देखने को मिलती है, जब सब्जियां और प्याज और टमाटर महंगे हो जाते है, तब हमने देखा है की लोग टमाटर और प्याज क बोरियां चोरी करते है. लेकिन मिठाई चोरी करने के मामले बहुत कम देखने को मिलते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VikasSh9658303 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: अमेठी में नहर का पानी गांव में घुसा, भीषण ठंड में ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, माइनर की पटरी कटने से जलमग्न हुआ परिसर
मिठाई की दुकान में चोरी
अमेठी में अजीबो गरीब चोरी हुई
चोरों ने मिठाई की दुकान से 90 किलो मिठाई की कोई चोरी, 10 हजार रुपए
मामला रामगंज बाजार एवं थाना के अंतर्गत वैष्णो मिष्ठान भंडार का@uppolice @amethipolice pic.twitter.com/OJ4NbLHDTh
— Vikas Shukla(हिंदी खबर न्यूज चैनल संवाददाता अमेठी) (@VikasSh9658303) January 12, 2025
क्या है घटना
ये घटना अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के वैष्णो मिष्ठान भंडार की है. पीड़ित का कहना है की रात में दूकान को बंद करके सोयें, जब सुबह घर के लोगों ने झाड़ू मारने के लिए दूकान खोली तो काउंटर का ताला टुटा हुआ मिला. पीड़ित का कहना है की करीब 90 किलो मिठाई और 10 हजार रूपए नकद चोरी हो गया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित का कहना है की 30 से 40 हजार रूपए का नुकसान हुआ है. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.