नई दिल्ली, 22 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. आतिशी, सौरव भारद्वाज समेत कई नेता आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ प्रोटेस्ट में शामिल हुए थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इस प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी लगातार यह कहती दिखाई दे रही है कि अब हर गली मोहल्ले में क्रांति होगी. दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरव भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग मां-बाप और परिवार को उनके रिश्तेदारों और लोगों से नहीं मिलने दिया जा रहा है. एक तरीके से उनका मेंटल टार्चर किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee Attack on BJP: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं ममता, कहा- खुलेआम हो रहा लोकतंत्र पर हमला (View Tweet)
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि ईडी सिर्फ यह कहती है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिले हैं, लेकिन वह सबूत को सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं दिखा पाती. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस हम सभी को जबरन यहां से हटा रही है.
सौरव ने कहा कि दमन करने से क्रांति कभी नहीं रुकी है, वो बढ़ती है. हर गली-मोहल्ले में क्रांति और विरोध प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन के दौरान आतिश ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. यह देश के लोगों के अधिकारों पर हमला है और आम आदमी पार्टी इस तानाशाही के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी. आतिश ने कहा कि हम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वो लोकतंत्र की रक्षा करेगी.