Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में 25 मई तक होगी भारी बारिश; कई जिलों में आंधी तूफान की संभावना, जानें मौसम का पूर्वानुमान
(Photo Credits ANI)

Maharashtra Monsoon 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में 21 मई से 25 मई 2025 तक तेज बारिश, आंधी-तूफान और 40-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राज्य के तटीय और आंतरिक इलाकों में खराब मौसम का खतरा बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों और खासतौर पर किसानों से सावधानी बरतने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है.

पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों के शहरों और गांवों में भारी बारिश हुई है. महाराष्ट्र के भी कई शहरों में जोरदार बारिश देखने को मिली है.ये भी पढ़े:Mumbai Weather: मुंबई में कब आएगा मानसून? जानें IMD ने क्या कहा

किन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में अलर्ट.इन तटीय जिलों में 21 से 24 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और आंधी भी आ सकती है.

पुणे, सातारा, कोल्हापुर में हाई अलर्ट

राज्य के मध्य और पश्चिमी जिलों पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, अहमदनगर और सोलापुर में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पुणे, सातारा और कोल्हापुर के घाटी क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर महाराष्ट्र में तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका

धुले, जळगांव, नंदुरबार और नासिक में बिजली चमकने और मौसम के अचानक खराब होने की संभावना जताई गई है.

विदर्भ के जिलों में 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं

नागपुर, चंद्रपुर, यवतमाल, भंडारा और गोंदिया जैसे पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने और मौसम के बिगड़ने का अलर्ट है.

खतरों और नुकसानों की आशंका

मौसम विभाग ने संभावित खतरों की सूची भी जारी की है, जिसमें शामिल हैं:

तेज हवाओं से बिजली के खंभों और पेड़ों के गिरने का खतरा

फसलों, बागानों और खेती को नुकसान

बिजली आपूर्ति में बाधा और कमजोर निर्माण ढांचे को खतरा

कमजोर मकानों और झोपड़ियों को नुकसान होने की आशंका

किसानों और नागरिकों के लिए सुझाव

किसान अपने कटे हुए फसलों को सुरक्षित और सूखी जगहों पर रखें. खेतों में बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था करें.नागरिक स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.मौसम में सुधार होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.