
Hindi Marathi Controversy: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर हिंदी भाषा बोलनेवाले और मराठी का अपमान करनेवाले लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है. अब पुणे से एक विवाद का वीडियो सामने आया है. जहांपर एक शख्स और एक युवती के बीच मराठी और हिंदी भाषा को लेकर काफी विवाद हुआ. इस वायरल वीडियो में युवती कहती है ,' मुझे मराठी नहीं आती, मैं हिंदी में ही बात करूंगी, मैं सरकार को तुमसे ज्यादा टैक्स देती हूं. इसके बाद शख्स भी युवती को मराठी में बात करने के लिए कहता है, लेकिन युवती कहती है, मुझे मराठी नहीं आती.
इन दोनों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Indian_Analyzer नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Hindi Row: MNS के बाद अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता राजन विचारे के सामने दुकानदार से मंगवाई माफी, थप्पड़ मारे, मुंबई का वीडियो आया सामने;VIDEO
मराठी भाषा को लेकर विवाद
An old video from Pune resurfaces. Girl says: "I am a Hindu, I pay more taxes to Maharshtra Govt than you do, I will speak in Hindi, You've Copyrighted any language?"🔥
Local Language must be respected. While these Linguistic Goons deserve this Bashing 🔥pic.twitter.com/7Nl6pOacfH
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 5, 2025
युवती और शख्स के बीच हुआ जमकर विवाद
इस दौरान शख्स जब युवती को मराठी में बात करने के लिए कहता है तो युवती कहती है ,' मैं हिंदी में ही बात करूंगी, तो शख्स कहता है, मराठी में बात करों, तो युवती कहती है, मैं मराठी में बात क्यों करूं. मैं हिंदू हूं, हिंदी में ही बात करूंगी. इसके बाद युवती कहती है, आप जो बोल रहे है, हमें कुछ भी समझ में नहीं आता है. इसके बाद शख्स कहता है की, हमें भी कुछ नहीं समझ में आता है, हम मराठी में ही बात करेंगे. इसके बाद युवती कहती है, हम हिंदुस्तानी है, इसके बाद शख्स कहता है, यहां क्यों रहती हो. इसके बाद युवती कहती है की ,' तुमने यहांपर कॉपीराइट ले रखा है क्या?
भाषा को लेकर बढ़ रहे है विवाद
हिंदी को लेकर पहले तमिलनाडु में भी विरोध हुआ था. अब महाराष्ट्र में सरकार ने पहले महाराष्ट्र में तीन भाषा नीति का प्रस्ताव लाया था. लेकिन शिवसेना उद्धव गुट ने और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस पॉलिसी का विरोध किया. जिसके चलते इसको रद्द किया गया. मराठी भाषा को मनसे के कार्यकर्ताओं की ओर से पिछले दिनों मुंबई के एक व्यापारी के साथ भी मारपीट करने की घटना सामने आई थी. महाराष्ट्र में अब भाषा विवाद बढ़ता ही जा रहा है.