
Maharashtra Hindi Row: मुंबई में मराठी और हिंदी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आएं दिन हिंदी बोलनेवाले लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. अब एक बार फिर ऐसी ही घटना मुंबई में सामने आई है.जहांपर दो दुकानदारों को कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई गई और एक के साथ मारपीट की गई. इसमें चौंकानेवाली बात ये है की ये सब शिवसेना उद्धव गुट के नेता राजन विचारे के ऑफिस में हुआ. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जहांपर दो लोग कान पकड़कर माफ़ी मांग रहे है और इसी दौरान एक शख्स एक व्यापारी को थप्पड़ लगा देता है. जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पहले ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल ग्राहक और दुकान के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था और इस विवाद में मराठी ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की गई थी. इस मराठी ग्राहक ने इन दुसरे राज्यों से आने वाले दुकानदारों की शिकायत उद्धव गुट के नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे से की थी. इसके बाद राजन विचारे ने इन दुकानदारों को बुलाया और दुकानदारों को ग्राहक से माफ़ी मंगवाई गई.
इस दौरान जिसके साथ मारपीट की गई, उसने विचारे के सामने ही दुकानदार को थप्पड़ लगाएं. ये वीडियो सोशल मीडिया X पर @IndiaNewsIndex नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Hindi Vs Marathi: मीरा रोड में MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, मराठी न बोलने पर दुकानदार को जड़े थप्पड़, VIDEO वायरल
शिवसेना उद्धव गुट के ऑफिस में दुकानदार से मारपीट
Former Shiv Sena (UBT) MP Rajan Vichare was seen assaulting traders in a viral video circulating on social media.#RajanVichare #ShivSenaUBT #ViralVideo #TraderAssault #PoliticalViolence #IndiaNewsIndex #NewsIndex pic.twitter.com/4s65mkwWhU
— India News Index (@IndiaNewsIndex) July 4, 2025
क्या है पूरा विवाद?
बताया जा रहा है की ये मामला दो दिन पुराना है. ठाणे रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल की दूकान में रिचार्ज करने गए मराठी ग्राहक के साथ दुकानदार और कर्मचारी ने मारपीट की थी. आरोप है की मराठी ग्राहक के साथ दुकान मालिक और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की थी. इसका वीडियो भी सोशल पर वायरल हुआ था.
राजन विचारे ने बुलाया था ऑफिस में
इस विवाद के बाद राजन विचारे ने सभी को ऑफिस में बुलाया था. पीड़ित ग्राहक, दुकानदार और कर्मचारी. इसके बाद दुकानदार से शख्स के सामने कान पकड़कर उठक बैठक करवाई गई. इसके बाद मराठी शख्स को दुकानदार को मारने के लिए भी कहा गया. इस मामले में मराठी शख्स की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
आदित्य ठाकरे का बयान
इस पुरे मामले में आदित्य ठाकरे ने कहा की ये मराठी और गैर मराठी नहीं है. ठाकरे ने बताया की उनके एक पदाधिकारी के साथ फोन चार्जिंग को लेकर पांच से छह लोगों ने मारपीट की. उन्होंने सफाई दी है कि ये मराठी और गैर मराठी विवाद नहीं है.