Switzerland में राम भक्ति का जयकार, Davos में दिवाली! अयोध्या का गौरव देखकर विदेशी हुए मुरीद, निवेश की जताई इच्छा

दावोस, 17 जनवरी: अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट शहर दावोस में भी हलचल देखने को मिली. श्रद्धालु यहां आगामी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर राम भजन आयोजित करने और दीये जलाने की योजना बना रहे हैं.

इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र के कई वैश्विक कारोबारी लोग भारतीय प्रतिनिधिमंडल से पूछताछ कर रहे हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या को एक बड़े धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से सृजित कारोबारी और अवसरंचना संबंधी अवसरों के बारे में जानना चाहते हैं. ये भी पढ़ें- Ram Mandir Special: हैदराबाद के इस व्यक्ति ने अयोध्या राम मंदिर में चढ़ाने के लिए 1265 किलो का बनाया लड्डू, देखें वीडियो

डब्ल्यूईएफ वार्षिक बैठक-2024 से इतर ‘पीटीआई-’ से बातचीत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह श्रद्धालुओं के एक समूह से मिली जिसने उनसे पूछा कि क्या वे भी राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मना सकते हैं.