उत्तरप्रदेश,मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें सड़क के किनारे एक 100 साल पुराना मकान का ऊपर का माला भरभराकर गिर गया. इस दौरान दो बच्चे भी इसकी चपेट में आने से बाल बाल बचे. वीडियो में देखा जा सकता है की एक महिला और दो बच्चे इसी सड़क से जा रहे होते है और जैसे ही ये लोग सामने जाते है, मकान का हिस्सा सड़क पर गिर जाता है और दोनों बच्चे भागने लगते है.
इस घटना में बच्चों की जान बाल बाल बच गई, तो इन दोनों की जान पर भी आफत आ सकती थी.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.इस घटना के बाद नागरिकों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और इस घटना की जानकारी दी. ये भी पढ़े:Meerut House Collapse Update: तीन मंजिला मकान गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
मकान का ऊपरी हिस्सा सड़क पर गिरा
मेरठ में शुक्रवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो बच्चे बाल-बाल बच गए।@SamacharPlus_ @DmMeerut @cdomeerut @nsameerut #meerut #Devara @SamacharPlusUP1 pic.twitter.com/DYowUpUZpA
— Ambrish Shashi Singh (@ambrish_singh88) October 12, 2024
इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना के बाद सड़क पर मलबा गिर गया था, जिसके कारण कई देर तक ट्रैफिक जाम रहा. नागरिकों का कहना है की कयी बार इस जर्जर मकान की शिकायत कैंट बोर्ड से की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ambrish_singh88 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.