ISKCON को धोखेबाज बोलकर फंस गईं मेनका गांधी, संस्था ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस
(Photo Credit: X)

BJP सांसद मेनका गांधी ने हाल ही में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ISKCON ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने ISKCON पर कसाइयों को गाय बेचने का बेहद संगीन आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने SKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बताया था. ये भी पढ़ें- Karnataka Bandh Today: कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक आज बंद, KSRTC-BMTC बसों से लेकर कैब और स्कूलों तक, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

मेनका ने कहा, "मैं अनंतपुर गोशाला गई थी, जो इस्कॉन संचालित करता है. वहां पर गायों की स्थिति एकदम खराब थी. गोशाला में कोई भी बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि वह गाय के बच्चे को बेच देते हैं." उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थान इन गोवंशों को कसाइयों को बेच देता है जो उन्हें मार देते हैं. बताया जा रहा है कि मेनका गांधी का यह वीडियो तकरीबन एक महीने पुराना है.

वहीं इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर वृजेंद्र नंदन दास ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान की निंदा की है, उन्होंने कहा, "इस्कॉन मेनका गांधी के दिए गए झूठे बयानों की निंदा करता है. उन्होंने आधारहीन बयान दिया है. इस्कॉन की अनंतपुर गोशाला में 240 से ज्यादा गायें हैं, जो बिल्कुल दूध नहीं देतीं, वहां सिर्फ 18-19 गायें ही दूध देती हैं. सभी गायों की बहुत ही प्रेम से देखभाल की जाती है."

ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है. हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.