Karnataka Bandh Today: कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक आज बंद, KSRTC-BMTC बसों से लेकर कैब और स्कूलों तक, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
(Photo Credits ANI)

Karnataka Bandh Today: कावेरी जल विवाद का मुद्दा गहराते जा रहा है. तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी नहीं छोड़ने को लेकर कई संघटनों ने मिलकर आज कर्नाटक  बंद बुलाया है. जिसके चलते KSRTC-BMTC बसों स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि बंद के चलते KSRTC-BMTC की बसें बंद नहीं है. लेकिन सफ़र के दौरान लोग परेशान ना हो घरों से लोग निकल ही नहीं रहे हैं. जिसके चलते बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं शहर में प्राइवेट गाड़िया नहीं चल रही है. राज्य में बंद को देखते हुए  बेंगलुरू समेत कई जिलों में प्रशासन ने आज लों में छुट्टी की घोषणा की है.

कावेरी जल विवाद को लेकर राज्य में इसके पहले 26 सितम्बर को भी आन्दोलन हुआ था. लोग सड़कों पर उतर कर कर्नाटक का पानी तमिलनाडु को छोड़े जाने को लेकर लोगों ने विरोध जताया था .संगठनों ने कर्नाटक बंद का समय सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा है. बताया जा रहा है कि इस बंद में छोड़े बड़े सभी संघटन बंद में भाग ले रहे हैं. हालांकि शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने गुरुवार आधी रात से ही राज्य के कई जिलों में 24 घंटे के लिए धारा 144 लागू लगा दिया है. यह भी पढ़े: Bengaluru Bandh Today: कावेरी जल मुद्दे को लेकर बेंगलुरु बंद, तमिलनाडु से कर्नाटक जाने वाली बस सेवाएं बाधित, यात्री परेशान- VIDEO

जानें क्या खुला रहेगा है और क्या रहेगा बंद:

  • कर्नाटक में होटल, ऑटो-रिक्शा और ओला ने बंद का समर्थन किया है.
  • ओला और उबर, ऑटोरिक्शा, श्रम-उन्मुख कार्य, ट्रक परिवहन, बाजार, स्ट्रीट वेंडर, होटल, थिएटर, मॉल, निजी बसें और बेकरी जैसी सेवाएं बंद रहेंगी. जबकि अस्पताल, फार्मेसी, एम्बुलेंस सेवाएं, मेट्रो सेवा और मिल्क पार्लर खुले रहेंगे.
  • स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद.
  • सभी बसें और मेट्रो सेवाएं बिना किसी रुकावट के सामान्य रूप से चलती रहेंगी.
  • केएसआरटीसी, बीएमटीसी और अन्य परिवहन निगमों ने बंद के लिए किसी भी समर्थन की घोषणा नहीं की है. सभी सार्वजनिक और निजी बैंक अपने समय में बिना किसी बदलाव के परिचालन शुरू करेंगे.
  • विरोध प्रदर्शन से बेंगलुरु और कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य जीवन प्रभावित होने की संभावना है क्योंकि कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने एक बार फिर राज्य को 18 दिनों के लिए तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया है.

कर्विनाटक बंद को लेकर बीजेपी आर विपक्षी दल बीजेपी  और जनता दल (सेक्यूलर) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.