
पुणे, महाराष्ट्र: विदेश में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती है. पिछले 3 वर्षों में, पुणे में 14 हजार 774 लोगों ने यह वाहन लाइसेंस लिया है.ये जानकारी सामने आई है.पुणे में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनानेवालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले तीन वर्षों में 14 हजार 774 पुणेवासियों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया है.यह आंकड़ा पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के रिकॉर्ड से सामने आया है.
इससे यह देखा जा सकता है कि विदेश में जानेवाले वाले पुणेवासियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है.भारतीय नागरिकों को विदेश में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की आवश्यकता होती है.इसके लिए व्यक्ति देश में जहां रहता है, वहां के आरटीओ से उसे इंटरनेशनल व्हीकल परमिट लेना होता है. ड्राइविंग लाइसेंस, वीजा जैसे डॉक्यूमेंट की जांच के बाद आरटीओ द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है.ये भी पढ़े:Fake Driving Test In Mumbai: ‘फेक टेस्टिंग’ के जरिये 76 हजार ड्राइविंग लाइसेंस जारी, मुंबई आरटीओ के ऑडिट में खुलासा, मामलें की जांच शुरू
साल 2018 से शुरू हुई थी ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुवात
साल 2018 से पहले यह प्रक्रिया मैन्युअल तरीके से की जाती थी. इसलिए लाइसेंस मिलने में समय लगता था. नागरिकों का समय बचाने के लिए यह प्रक्रिया 2018 से ऑनलाइन शुरू की गई है.इसके लिए आवेदक को परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर 'सारथी' के तहत आवेदन करना होता है. इसके बाद दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होता है.
पिछले 3 वर्षों में बढ़ी मांग
आरटीओ द्वारा आवेदक के दस्तावेजों के सत्यापन के एक दिन के भीतर इंटरनेशनल वाहन परमिट जारी किया जाता है. पिछले तीन वर्षों में इस लाइसेंस को जारी करने की संख्या में वृद्धि हुई है.साल 2022-23 में 4,294, साल 2023 में 5,210 और जनवरी से दिसंबर 2024 में 5,270 पुणेवासियों को इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी किए गए हैं.