मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब नाशिक से अक्कलकोट केवल चार घंटे का सफर करके जा सकते है. राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नए हाईवे प्रोजेक्ट के तहत यह यात्रा पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और तेज़ होने जा रही है.यह नया मार्ग केवल नाशिक-अक्कलकोट को ही नहीं, बल्कि सूरत से चेन्नई तक के हाईवे नेटवर्क का एक अहम हिस्सा होगा. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नाशिक-अक्कलकोट के बीच 374 किलोमीटर लंबा नया मार्ग तैयार किया जाएगा, जिसे बीओटी मॉडल पर बनाया जाएगा.यह हाईवे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे कुल छह राज्यों से होकर गुज़रेगा.
इस वजह से इन राज्यों के बीच यातायात, व्यापार और संपर्क को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.ये भी पढ़े:Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पर 22 जगहों पर बनेंगे टॉयलेट, 60 से 65 किलोमीटर पर होंगे शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
प्रमुख शहरों से होगा सीधा जुड़ाव
नए हाईवे से जिन मुख्य शहरों को जोड़ा जाएगा, उनमें शामिल हैं, सूरत, नाशिक, अहिल्यानगर, सोलापुर, कुलबुर्गी, कुरनूल, कडप्पा और तिरुपति.इससे इन सभी स्थानों पर यात्रा करने वालों को समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी.इस महामार्ग का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा,'पहला चरण नाशिक से अहिल्यानगर तक का होगा और दूसरा चरण अहिल्यानगर से अक्कलकोट का होगा.
इस तरह पूरा मार्ग कुल 374 किमी लंबा होगा और छह लेन का हाईवे बनेगा, जो तेज़ और सुरक्षित यात्रा की सुविधा देगा.
वर्तमान समय से आधा होगा सफर
इस समय नाशिक से अक्कलकोट की यात्रा में लगभग 9 घंटे लगते हैं, लेकिन नए हाईवे के बन जाने के बाद यह समय घटकर सिर्फ 4 घंटे रह जाएगा.इससे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि रास्ता भी और सुगम होगा.नया हाईवे नवसारी के पास जाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. इसका मतलब यह है कि अब दिल्ली की ओर जाना भी पहले से ज़्यादा सरल और तेज़ हो जाएगा.













QuickLY