पणजी: गोवा (Goa) में पदस्थ नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर घरेलू सहायिका के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वास्को (Vasco) पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर नोलास्को रापोसो (Inspector Nolasco Raposo) ने बुधवार को बताया कि घरेलू सहायिका ने कमोडोर मनकंदन नांबियार के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. कमोडोर नांबियार गोवा के आईएनएस हंसा नौसैन्य अड्डे पर तैनात हैं.
सहायिका ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अधिकारी ने वास्को शहर में स्थित अपने निजी आवास में उसके साथ छेड़छाड़ की.
यह भी पढ़ें: जयपुर: छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था मनचला, लड़कियों ने युवक को जम कर पीटा, देखें Video
रापोसो ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भादंसं की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से किया गया हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 354 बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.