Kanpur shocker: जबरन किस करने आया एक्स-लवर, महिला ने बचाव में काट ली जीभ; शादीशुदा महिला ने दर्ज कराई FIR
Kanpur girl attacked (Photo Credits File)

Kanpur Girl Attacked: कानपुर के एक गांव में मंगलवार को अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जहां 20 साल की युवती ने अपने पूर्व प्रेमी की जीभ का हिस्सा काट लिया. 35 वर्षीय शादीशुदा युवक का युवती से पहले प्रेम संबंध रहा था, लेकिन युवती के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी, जिसके बाद उसने उस व्यक्ति से दूरी बना ली थी.

ये भी पढें: पीयूष गोयल ने उद्यमियों से की मुलाकात, ग्रोथ और इनोवेशन को बढ़ाने पर हुई चर्चा

जबरन किस करने की कोशिश

घटना उस समय हुई जब युवती खेत में मिट्टी लेने गई थी. तभी उसका पुराना प्रेमी उसके पीछे आया और उसे जोर-जबरदस्ती से चूमने की कोशिश करने लगा. युवती ने खुद को बचाने की कोशिश की और इसी दौरान उसने युवक की जीभ काट ली. युवती घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद परिवार ने बिल्हौर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी को पहले भी दी गई थी चेतावनी

इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मुताबिक, युवती के परिवार ने कई बार युवक को समझाया था कि वह लड़की का पीछा करना बंद करे. इसके बावजूद वह लगातार उससे मिलने की कोशिश करता रहा. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसने फिर वही हरकत दोहरा दी, जिसके बाद यह घटना हुई.

घायल युवक की हालत बिगड़ी, कराया गया रेफर

युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत खराब होने लगी तो उसे कानपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और युवती ने कहा है कि उसने सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया.