1 नवंबर 2020 से जम्मू-कश्मीर सरकार माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों की सीमा प्रति दिन 7000 से बढ़ाकर 15000 कर दी गई है. ये नियम 1 नवम्बर से लागू होंगे. बता दें कि नवरात्रि के दौरान माता वैष्णोंदेवी की यात्रा के लिए एक दिन में 7000 तीर्थयात्रियों को अनुमति दी गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 हजार कर दी गई है. बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर को प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए अनलॉक 4.0 में गंभीर सतर्कता के साथ खोला गया था. प्रशासन ने हर तीर्थयात्री की यात्रा के दौरान कोविड -19 परीक्षण और इसके सभी प्रोटोकॉल को बनाए रखने की व्यवस्था की थी. अब मंदिर में दर्शन करने से लेकर भक्तों के पंजीकरण तक सब कुछ ऑनलाइन बुक किया जाता है. इस बारे में जम्मू कश्मीर सरकार ने एक ऑर्डर जारी किया है, जिसके तहत यात्रियों को दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. यह भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi: अब घर बैठे पा सकते हैं माता वैष्णो देवी का प्रसाद, इसके लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग
कोरोनावायरस के बीच सामान्य अनलॉक 5.0 के साथ राज्य सरकारों ने कई फैसले लिए हैं. राज्य ने बिना पास के अंतर-राज्यीय यात्रा की अनुमति दे दी है और नए दिशानिर्देशों के साथ बार सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. अंतर-राज्यीय यात्रा के लिए, राज्यों ने बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश की अनुमति दे दी है. हालांकि, स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
देखें ट्वीट:
The limit of pilgrims, visiting Mata Vaishno Devi shrine has been increased from 7000 to 15000 per day, with effect from 1st November, 2020: Jammu & Kashmir Government pic.twitter.com/LGWYxscdf1
— ANI (@ANI) October 30, 2020
ऊपर दिए गए नोटिस में यात्रा से पहले यात्रियों को 14 के लिए क्वारनटाइन रहना होगा. नोटिस में ये दिए गए नियम 30 नवंबर 2020 तक ही लागू रहेंगे. अनलॉक के बाद भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन आनिवार्य है. बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गये थे.