
सिवान, बिहार: घर की छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा को बंदरों के झुंड ने परेशान कर दिया.डरकर उसने भागने की कोशिश की. तभी एक बंदर ने उसे धक्का दे दिया. जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठी और छत से नीचे गिर गई. मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बंदरों के हमले की घटनाएं सामने आई है. जिसमें कई लोग घायल हुए है तो वही कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ये घटना बिहार के सिवान जिले में सामने आई है.
बताया जा रहा है की दसवीं में पढ़नेवाली लड़की घर की छत पर पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी. वहां पर बंदर पहुंच गए और उन्होंने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया और इसी दौरान उसे बंदरों ने धक्का दे दिया, जिसके कारण वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.ये भी पढ़े:Video: बंदरो का आतंक! महिला पर बंदरों ने किया हमला, छत से गिरकर हुई मौत, उत्तरप्रदेश के कौशांबी की घटना
बंदरों के हमले में मौत
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ बिहार के सिवान में ये घटना हुई है. प्रिया कुमार मृत लड़की का नाम है.प्रिया दसवीं में पढ़ती थी. वह पढ़ाई करने के लिए घर की छत पर गई थी. इसी दौरान बंदरों का झुंड वहां पहुंच गया और लड़की को वह परेशान करने लगे.इस दौरान लड़की ने भागने की कोशिश की और बंदरों के धक्के से वह नीचे गिर पड़ी. उसको देखकर गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
भागने की कोशिश में बंदर ने लगाई छलांग
बंदरों से बचने के लिए प्रिया ने सीढ़ियों की तरफ भागने की कोशिश की. इसी दौरान एक बंदर ने उसपर छलांग लगा दी और उसे ढकेल दिया. जिसके कारण वह छत से नीचे गिर पड़ी. उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थी. परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ पिछले कुछ दिनों से परिसर में बंदरों का आतंक काफी बढ़ चूका है. बताया जा रहा है की बंदरों का उपद्रव कम करने के प्रयास भी प्रशासन कर रहा है.