राम मंदिर निर्माण की तारीख का हो सकता है ऐलान, 19 फरवरी को ट्रस्ट की पहली बैठक
राम मंदिर (Photo Credit- PTI)

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो गया है. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में बुलाई गई है. इस बैठक में नए सदस्यों का चुनाव होगा. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा उसकी देखरेख के लिए बनाए गए ट्रस्ट 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' की यह पहली बैठक है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रस्ट के दिल्ली ऑफिस में यह बैठक शाम को पांच बजे रखी गई है. जानकारी के मुताबिक, बैठक में ट्रस्ट के दो से तीन अतिरिक्त सदस्यों का चुनाव भी किया जा सकता है.

बैठक में राम मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख पर चर्चा होनी है, रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी रामनवमी (2 अप्रैल) या अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) से राम मंदिर का निर्माण शुरू करने पर सहमति बन सकती है. बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. इनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू.

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को-

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पहले दान के तौर पर 1 रुपया केंद्र सरकार की ओर से नकद दिया ताकि ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर सके.

गौरतलब है कि बीते 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित भूमि पर फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से चल रहे इस मामले में विवादित भूमि को हिंदू पक्ष को देने का फैसला किया गया था, जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या के बाहरी क्षेत्र में 5 एकड़ जमीन देने की बात कही थी.