Hubli Shocker: विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, ट्रैक्टर चालक ने दो लोगों को कुचला, कर्नाटक के हुबली से वीडियो आया सामने;VIDEO
(Photo Credits ANI)

हुबली, कर्नाटक: कर्नाटक के हुबली में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर ट्रैक्टर चालक ने विवाद के बाद सीधे दो लोगों पर ट्रैक्टर ही चढ़ा दिया. इस हादसे के बाद गनीमत है की दोनों की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जहांपर देख सकते है कि ट्रैक्टर चालक ने दो लोगों के ऊपर ही ट्रैक्टर चला दिया. इसके बाद कुछ दौड़ते हुए जाते है और उसे रोकते है. इसके बाद दिखाई देता है कि जिन एक ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ाया है, वह उठकर खड़े है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक और एक लोडिंग वाहन के बीच हल्की टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों में काफी विवाद हुआ और दो युवक ट्रैक्टर पर चढ़ गए और तभी ये हादसा हो गया.

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Karnataka Road Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले में कार-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 2 घायल

हुबली ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया दो लोगों पर

मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद

यह घटना तब हुई जब एक ट्रैक्टर और एक मालवाहक वाहन के बीच सड़क पर हल्की टक्कर हो गई. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. टकराव इतना बढ़ा कि दो युवक ट्रैक्टर पर चढ़ गए और चालक से बहस करने लगे. वे उसे नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे, तभी हादसा हो गया.ट्रैक्टर चालक का पैर एक्सेलेरेटर पर ही था. जैसे ही युवक ट्रैक्टर से फिसले और नीचे गिरे, उसी समय चालक ने एक्सेलेरेटर दबा दिया और ट्रैक्टर का भारी पहिया दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

एक ने दूसरे को ढककर बचाई जान

वीडियो में देखा गया कि एक युवक सफेद शर्ट में था, जो दूसरे (लाल टी-शर्ट वाले) युवक के ऊपर गिर गया. सफेद शर्ट वाला युवक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और इस कारण नीचे वाला व्यक्ति बच गया. ट्रैक्टर महज 5 फीट पर जाकर रुक गया.हादसे के तुरंत बाद लोगों ने चालक को रोका और उसे थप्पड़ मारा. दोनों घायलों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.