Malegaon Leopard Viral Video: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर से एक ऐसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां एक 12 साल के लड़के मोहित विजय अहिरे ने अपनी बहादुरी और बुद्धिमत्ता के बल पर पूरे गांव को तेंदुए के हमले से बचा लिया. अब मोहित की हर कोई तारीफ कर रहा है.
वीडियो देखें:
12 year old boy locks #leopard in office in #Malegaon; rescued later https://t.co/vL0xCSLn6s pic.twitter.com/DChhrxHz9l
— Pune Pulse (@pulse_pune) March 6, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 साल का मोहित विजय अहिरे एक शादी हॉल के बुकिंग ऑफिस में बेंच पर बैठकर गेम खेल रहा है. इसी दौरान एक तेंदुआ घर में घुसा और सीधे अंदर के कमरे में चला गया. गनीमत रही कि उसने लड़के की तरफ नहीं देखा. हालांकि, मोहित ने तेंदुए को घर में एंट्री करते देख लिया था. इसके बाद वह अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकला और दरवाजा बंद कर दिया.यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मोहित ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद आनन-फानन में सभी संबंधित एजेंसियों को इस बारे में सूचित किया गया. फिर मौके के पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस विभाग के लोगों ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कैद कर लिया.