Love You Zindagi गाने पर झूमने वाली कोरोना से संक्रमित लड़की हार गई जिंदगी की जंग, वायरल हुआ था वीडियो
कोरोना मरीज (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) से हालात बहुत खराब हैं, कोरोना में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लेकिन इस बीच कई प्रेरणादायक खबरें भी सामने आ रही हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) और बेड की कमी से परेशान होते लोगों को देखकर स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा रहा है. ऐसे वक्त में कुछ तस्वीरें और वीडियो लोगों को भावुक कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्‍ली (Delhi) की अस्‍पताल से सामने आया था. यहां की एक डॉक्‍टर ने कोविड से जंग लड़ रही लड़की का 'लव यू जिंदगी' (Love You Zindagi) गाने पर झूमने का वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हुआ था. लड़की के इस जिंदादिल रवैये की लोगों ने जमकर सराहना की थी. उसी डॉक्‍टर ने अब लड़की की मौत की जानकारी साझा की है.  Delhi में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, पिछले 24 घंटे में आए 13336 नए मामले, 273 लोगों की हुई मौत

सोशल मीडिया ट्विटर पर डॉ मोनिका लांगेह ने एक अस्पताल के कोरोना इमरजेंसी वार्ड से 30 साल की एक मरीज का वीडियो शेयर किया था. जिसमें कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो हौसलों से भरी हुई दिख रही थी. लांगेह ने यह भी लिखा था कि इस लड़की ने अपना मनोबल बढ़ाने के लिए मुझसे म्‍यूजिक चलाने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद उसने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 2016 की फिल्म डियर जिंदगी का 'लव यू जिंदगी' गाना सुना और उस पर वो झूमने लगी.

गुरुवार रात डॉ मोनिका लांगेह ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत दुखी हूं. हमने बहादुर लड़की को खो दिया. ओम शांति… परिवार और बच्चे के लिए प्रार्थना करें.”

वैसे जब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ था, युवती को हर किसी से खूब तारीफ मिल रही थी. सभी उसके जज्बे को सलाम कर रहे थे, उसे दुआएं दे रहे थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इससे पहले यूट्यूबर राहुल वोहरा के निधन से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वोहरा ने शनिवार को फेसबुक लिखा था कि अगर मुझे भी बेहतर इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता. इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया था और उनसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा था.